Loading...
अभी-अभी:

श्रम विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे मनेन्द्रगढ़ विधायक का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, जानिए पूरी खबर

image

Jul 31, 2018

शिवशम्भू : कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में श्रम विभाग के साईकिल और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सायकिल और मशीन नही मिलने से मजदूरों ने वहां हंगामा किया जिसके चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया। वहीं कार्यक्रम में पर्याप्त सामग्री नहीं होने से विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने श्रम विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि टांग देंगे साले अगर हमारी विधानसभा में ऐसा हुआ तो। 

बता दें की पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र का है जहाँ श्रम विभाग के अधिकारियों ने साईकिल और सिलाई मशीन वितरण करने का कार्यक्रम का आयोजन किया था। आयोजन में मनेन्द्रगढ़ के सभी वार्डो से पार्षदों और जन प्रतिनिधियो को भी बुलाया गया था इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड के हितग्राहियो को भी बुलाया। आयोजन में सैकड़ों की तादात में हितग्राही पहुचे जहाँ श्रम विभाग की सूची में सभी हितग्राहियो का नाम भी था लेकिन जितने लोगों का नाम सूची मेें था उतनी सायकिलें और सिलाई मशीन वहां नही थी। जिसे देख भाजपा और कांग्रेस के पार्षद काफी नाराज दिखे। 

वहीं जब कार्यक्रम में मुख्य ​अ​तिथि के रूप में विधायक श्याम बिहारी पहुंचे तो उन्होंने आयोजन के दौरान अव्यवस्था देखकर आधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा की जब वितरण करने के लिये सामान नही था तो इतने लोगो को क्यों बुलाया गया। गुस्साये विधायक ने कार्यक्रम को स्थगित कर शीघ्र ही सभी हितग्राहियों के लिये सायकिल और मशीन की व्यवस्था करने का आदेश दिया।