Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः चांदो थाना अंतर्गत ग्राम कुंरडीह में नक्सलियों के पर्चा मिलने से दहशत का माहौल  

image

Jul 31, 2019

सुनील पासवान- बलरामपुर जिले के चांदो थाना अंतर्गत ग्राम कुंरडीह में नक्सलियों के पर्चा मिलने से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पंचायत सचिव के घर के पास पेड़ से चिपकाया हुआ पाया गया है। पर्चा मिलने के बाद से पंचायत सचिव सहित पूरे क्षेत्र में जहां एक और डरे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की नींद हराम हो गई है। चांदो की कुरड़ीह में पंचायत सचिव के घर के पास आम के पेड़ से चिपका हुआ नक्सली पर्चा पाया गया है। पर्चा कोयल संग कमेटी की ओर से जारी किया गया है। पर्चे में पुलिस के विरोध में बातें लिखी गई हैं।

पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार क्षेत्र की सर्चिंग कर रहे

पर्चा मिलने के बाद से पुलिस की नींद हराम हो गई है। चांदो पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार क्षेत्र की सर्चिंग कर रहे हैं और पर्चा मिलने वाले स्थान के आसपास घेराबंदी किए हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। पर्चे के संबंध में पुलिस ने बताया कि झारखंड में सक्रिय कोयल संघ कमेटी के कमांडर बिगन और मृत्युंजय का नाम सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले पर किसी भी प्रकार की नक्सली मूवमेंट की बात नहीं कर रही है। इस मामले को केवल दहशतगर्दी की बात कह रही है। घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के मौजूद होने की कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस ने इस बात को स्वीकार किया है कि बॉर्डर क्षेत्र में नक्सलियों की आमद लगातार बनी रहती है। फिलहाल पुलिस का सर्चिंग अभियान बड़े स्तर पर जारी है।