Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः समय से पहले बंद मिले स्कूल तो शिक्षकों पर होगी बड़ी कार्रवाई

image

Jul 31, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी- गंजबासौदा सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक अपने कार्य के प्रति लापरवाह होते नजर आ रहे हैं। कई बार सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक स्कूल खुलने के समय से काफी लेट पहुंचते हैं और समय से पहले ही स्कूल की छुट्टी कर देते हैं। ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं। इन्हीं सभी बातों को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुदगिल नए उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड के तहत आने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्राचार्य और अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि यदि समय से पहले स्कूल बंद मिला तो संबंधित शिक्षक पर जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल में अनियमितता पाए जाने पर भी की जायेगी कार्यवाही

जब स्वराज एक्सप्रेस ने शिक्षा अधिकारी अतुल मुदगल से कई स्कूल की अवस्थाओं के बारे में सवाल पूछे तो उनका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो शिक्षक समय पर नहीं पहुंचेगा और स्कूल में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जावेगी। वहीं जिन अतिथि शिक्षकों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, उसकी भी उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द पेमेंट डलवाने की बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने एक निजी स्कूल में पहुंचकर वहां के संचालक को हिदायत दी कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा आप लोगों पर है, यदि आगे से किसी प्रकार की गलती होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।