Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, 2 और ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी

image

Jul 16, 2018

नक्सलियों ने बारसूर थानाक्षेत्र के पाहुरनार सरपंच पोशोराम को गांव में पीट-पीटकर मार डाला। साथ ही उनके बेटे के साथ गांव वाले व अन्य ग्रामीणों की भी जमकर पिटाई लगाई। बता दें निर्माण कार्यो और सरकार का साथ देने के आरोप में नक्सलियों ने सरपंच को मारा था। घटना के बाद दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा इन्द्रावती नदी के पार पहुँचकर घर वालो के दुःख में शामिल हुई।

दरअसल इन्द्रावती नदी के पार बसे बारसूर थाने के गांव पाहुरनार सरपंच पोशोराम की नक्सलियों ने शनिवार को दिन दहाड़े गांव में दाखिल होकर हत्या कर दी थी। साथ ही सरपंच के बेटे धनीराम सहित कुछ ग्रामीणों की बेदम पिटाई लगाई थी। 15 से 20 नक्सली गांव में हथियार के साथ दाखिल होकर गांव के लोगो को जमा कर सरपंच पर इन्द्रावती पर पुल की मांग और सरकारी कामो में ज्यादा इन्वाल्व होने का आरोप लगाते हुये सरपंच की हत्या कर दी।

पाहुरनार के ग्रामीण पहले भी नक्सली हिंसा के शिकार हो चुके है। मुरमीकरण, सड़क निर्माण जैसे कामो से खफा नक्सलियों ने ग्रामीणों को बर्बरता से मारते हुए 2 और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी और चले गए।