Loading...
अभी-अभी:

वर्दी का रौब दिखाकर करते थे चंदन की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Jul 16, 2018

अशोकनगर शाढ़ौरा में पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह को पकड़ा है, जो पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर चंदन की तस्करी करते थे। पुलिस ने तस्करों के पास से चंदन की 21 गीली लकड़ी, एक देशी कट्टा और दो कारतूस व पेड़ काटने के औजार सहित आठ लाख रुपए का सामान जब्त किया है। गिरोह खुद को यूपी के पुलिसकर्मी बताकर फर्जी आईकार्ड और वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देते थे। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा सफारी जीप भी पुलिस ने जब्त की है। अब पुलिस इस गिरोह से प्रदेश में की गई वारदातों की पूछताछ करेगी। 

जिले में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शाढ़ौरा पुलिस रात में वाहनों की जांच कर रही थी। रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस ने टाटा सफारी जीप क्रमांक यूपी 90 एच 9999 को रोका तो जीप में आरक्षक की वर्दी पहने बैठे आरोपी दीपक चौहान ने खुद को यूपी पुलिस का एसआई बताकर पहले तो पुलिसकर्मियों को धमकाया, लेकिन जब पुलिस ने आईकार्ड मांगा तो उसने आरक्षक का फर्जी आईकार्ड दिखाया। पुलिस को शक हुआ देख ड्राईवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा, तो टीम ने दौड़कर उसे पकड़ा और उसके तीन साथियों को भी पकड़ लिया। 

एसपी सुनीलकुमार जैन ने मामले के खुलासा कर बताया कि चारों युवकों को पकडऩे के बाद जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो जीप में कुछ समय पहले की कटी हुई चंदन की गीली 21 लकडियां, एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस सहित पेड़ काटने के औजार जब्त किए हैं। पकड़े गए माल की कीमत पुलिस 7.95 लाख रुपए बता रही है।