Loading...
अभी-अभी:

बीजापुरः फिर एक बार माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण को दी मौत की सजा

image

Oct 12, 2019

माओवादियों ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए पुलिस मुखबिरी के शक में भद्राकाली थानाक्षेत्र के दुधेड़ा गांव में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने मृत ग्रामीण पर तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। मृतक किस्टैय्या दुधेड़ा गांव का निवासी है। घटना को अंजाम देने के बाद शव के पास ही पर्चे फेंके है। इस घटना को अंजाम  माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने दिया है। सूत्रों के अनुसार इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को उसके घर से अगुआ किया और फिर उसे पुलिस का मुखबिर कहते हुए मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया और लोगों में दहशत फैलाने के लिए पर्चे फेंके। इन पर्चों में पुलिस का साथ देने वालों को ऐसे ही मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है।

पहले ग्रामीण को बेतहाशा पीटा फिर मार दी गोली

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नक्सलियों का दल दुपेली गांव पहुंचा और वहां रहने वाले माड़वी रामलु को उसके घर से अगुआ कर लिया। नक्सलियों ने पहले तो ग्रामीण को बेतहाशा पीटा और उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाते रहे। इसके बाद तोयनार की ओर जाने वाली सड़क पर ले जाकर ग्रामीण को गोली मार दी। इस घटना में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। शव के आस-पास नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुलिस का साथ देने वालों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। इस घटना की जिम्मेदारी माओवादियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने ली है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीण का शव घटना स्थल से लाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।