Mar 19, 2020
मुंगेलीः एक तरफ लोग कोरोना वायरस के डर से परेशान हैं तो दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर व कॉस्मेटिक दुकान वाले कालाबाजारी में जुट गये हैं। लोगों की जरूरत को देखते हुये बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। कुछ दुकानदार इन्हें ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं। इस बात की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत ही कार्यवाई करते हुये निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नोवल कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयोग आने वाले मास्क और सेनिटाइजर को निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर बेचे जाने की सूचना पाकर पड़ाव चैक स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये उपयोगी सेनिटाइजर एवं मॉस्क को अधिक मूल्यों पर दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है। इसके कारण आम लोगों को इसे खरीदने मे परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और औषधि निरीक्षक को सेनिटाइजर एवं मॉस्क की आपूर्ति समेत स्टॉक रजिस्टर की जांच करते हुए निर्धारित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिए।