Feb 13, 2020
राजनांदगांवः बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में कोबरा 204 बटालियन के जवानों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 जावन घायल हुए थे, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। माओवादियों और जवानों की इस मुठभेड़ में राजनांदगांव जिले के जंगलपुर निवासी लक्ष्मण साहू के पुत्र पूर्णानंद साहू शहीद हुए थे। इसके बाद उनको गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के परिजनों से मिलने राजनांदगांव महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफ़ीज़ खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष किशन खंडेलवाल व अभिमन्यु मिश्रा उनके निवास पर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही कोई भी परेशानी होने पर उनके द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।