Loading...
अभी-अभी:

सीपीसी की समस्याओं के लिए मप्र और छग के हर कमिश्नरेट में एक अधिकारी नियुक्त

image

Feb 13, 2020

रायपुरः कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ए.के. चौहान, प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) जोन से मुलाकात की। कैट के पदाधिकारियों ने ए.के. चौहान को आयकर के संबध में सुझाव का ज्ञापन सौंपा। प्रिंसीपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने ज्ञापन का अवलोकन कर कहा कि सीपीसी की समस्याओं के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के हर कमिश्नरेट में एक अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। व्यापारी इसका लाभ ले सकते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य मांगों को वित्त मंत्रालय में सबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भेजा जाएगा। ए.के. चौहान से मुलाकात के दौरान कैट पदाधिकारी अमर पारवानी, मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, राम मंधान, सुरिन्दर सिंह, जितेन्द्र गोलछा, राकेश अग्रवाल सहित सीए रवि ग्वालानी सहित अन्य शामिल थे।