Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपाः मछली और मुर्गा मार्केट पर चला नगर पालिका और राजस्व विभाग का बुलडोजर

image

Jun 15, 2019

रवि गोयल- जांजगीर चांपा जिले के कचहरी चौक व विष्णु मंदिर जाने वाले बीच चौराहे पर लंबे समय से मछली और मुर्गा मार्केट लगाया जा रहा था, जिसे हटाये जाने की शिकायत शहरवासी भी लंबे समय से कर रहे थे। शहरवासियों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही, जिसके तहत नगर पालिका और राजस्व विभाग ने टीम बनाकर, मछली और मुर्गा मार्केट के लिए कब्जा कर रखे व्यवसायियों के कब्जे से जगह खाली करायी गई। उन्हें शहर से 3 किलोमीटर दूर मंडी प्रांगण स्थित मैदान में विस्थापित कराया जा रहा है। जिसको लेकर मछली मुर्गा मार्केट  व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि वह जगह छोड़ने को भी तैयार हैं।

मछली मुर्गा मार्केट व्यवसायियों का कहना है उनके साथ भेदभाव किया जा रहा  

मछली मुर्गा मार्केट व्यवसायियों का कहना है कि जिस जगह पर उन्हें विस्थापन किया जा रहा है, उस जगह पर पर्याप्त इंतजाम नहीं है, ना तो बैठने की जगह है, ना पानी की व्यवस्था है। अपना व्यवसाय चलाने में उन्हें दिक्कत होगी। वहीं सिर्फ मछली और मुर्गा मार्केट को ही वहां भेजा जा रहा है, जबकि सब्जी मार्केट नहीं भेजा जा रहा है। उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। वहीं कब्जा हटाने की कार्यवाही में लगे नैला नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि लंबे समय से शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों की मांग थी कि बीच चौराहे पर और विष्णु मंदिर जाने वाले रास्ते से मछली और मुर्गा मार्केट हटाया जाए। शहरवासियों व सभी के सहयोग से, नगर पालिका और राजस्व विभाग द्वारा टीम बनाकर इन्हें मण्डी प्रांगड़ मैदान में विस्थापित किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शहरवासियों के लिए जो भी व्यवस्था में कमी होगी उसे दूर कर लिया जाएगा।