Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः सांसद शंकर लालवानी व ताई के पत्र के बाद ट्रेन में मसाज सेवा का प्रस्ताव हुआ रद्द

image

Jun 15, 2019

 विकास सिंह सोलंकी - इदौर के सांसद शंकर लालवानी व ताई सुमित्रा महाजन के पत्र के बाद पश्चिम रेलवे ने ट्रेन में मसाज सेवा का प्रस्ताव रद्द कर दिया है। इसे लेकर दिया गया ठेका निरस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सांसद शंकर लालवानी द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर मसाज की इस सुविधा को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था। इसके बाद ताई ने भी ऐसा ही पत्र लिखा जिसका असर हुआ और उक्त सेवा रद्द कर दी गई।

सुमित्रा महाजन ने रेल में मसाज सेवा को भारतीय संस्कृति के अनुकूल नहीं माना था

दरअसल रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में मजाज पार्लर सुविधा शुरू की जानी थी। जिसको लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ओर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विरोध करते हुये इसे भारतीय संस्कृति के अनुकूल नहीं माना था। इसी को लेकर शनिवार को सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को खत लिख कर कई सवाल पूछे थे। ताई का लेटर मीडिया में वायरल के बाद रेल मंत्रालय ने लेटर जारी करते हुये चलती ट्रेन में मसाज को लेकर किए ठेके निरस्त कर दिए हैं। रेल मंत्रालय ने जनप्रतिनिधि द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर यह निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को देखते हुये यह निर्णय लिया।