Loading...
अभी-अभी:

मेडिकल स्टोर संचालकों ने आवश्यक वस्तुओं की शुरू कर दी कालाबाजारी

image

Mar 16, 2020

भिलाईः आज दुनिया भर में कोरोना का कहर से लोग परेशान हो रहे हैं। इसके संक्रमण से बचने के लिए सरकार तरह-तरह के इंतजाम में लगी हुई है। जिसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आमजन से हैंड वॉश को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने पर जोर दे रही है। उसी का फायदा उठाने मेडिकल स्टोर संचालक ने आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी शुरू कर दी है। इसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह ने रिसाली स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक को सैनिटाईजर की बड़ी बोतल खोलकर उसे छोटी-छोटी शीशियों में भरते हुए रंगेहाथ पकड़ा और मेडिकल स्टोर से बड़ी संख्या में छोटी शीशियां जब्त की। साथ ही उन्होंने सैनेटाईजर संबंधी खरीदी बिक्री दस्तावेज दिखाने कहा है।

निरीक्षक ने दुकानों की जांच के दिये निर्देश

खाद्य एवं औषधि निरीक्षक बृजराज सिहं ने दो दर्जन से अधिक दुकानों की जांच के निर्देश दिये। निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम ने 15 थोक व चिल्हर दुकानों में दबिश दी थी। सभी औषधि प्रतिष्ठानों को मास्क व सैनेटाईजर की कीमत सूची काउंटर पर प्रदर्शित करने निर्देशित किया गया। इसके अलावा कारोना से संबंधित हेल्पलाईन नंबर तथा क्या करें, क्या न करें पोस्टर भी काउंटर पर चस्पा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने रविवार को दुर्ग-भिलाई की एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर में दबिश दी। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सैनेटाईजर की कीमत को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही है और संस्थानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।