Loading...
अभी-अभी:

पैसे लेकर रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला

image

Mar 16, 2020

आरंगः ग्राम राटाकाट के 14 बेरोजगार युवाओं ने पैसे लेकर रोजगार दिलाने के नाम पर नई दिल्ली की कथित संस्था के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत किया है। पीड़ितों ने बताया कि गरियाबंद क्षेत्र के रहने वाले संस्था के खोमनारायण साहू और एल.डी. मानिकपुरी ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उनकी संस्था ग्रामीण इलाकों में गरीब और मानसिक रूप से लाचार बच्चों के शिक्षा के लिए कार्य करती है। इसके लिए जिला और ग्रामीण स्तर पर फील्ड ऑफिसर और शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

पीड़ितों ने किया थाने में लिखित शिकायत दर्ज

इसके बाद हर अभ्यर्थी से खोमनारायण साहू और एल.डी.मानिकपुरी ने 1550 रूपए एक बैंक खाते में जमा करा कर, नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। इसके बाद से पीड़ितों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उन्हें सेवा कहां देनी है। लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय होने के बाद भी संस्था से उचित जवाब नहीं मिलने से पीड़ित अपने आप को ठगा हुआ महसुस करने लगे। इसके बाद वे थाने में लिखित शिकायत करने पहुंचे। आरंग पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।