Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः हल्का पटवारी के पक्ष में किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

image

Nov 15, 2019

विकासखण्ड पथरिया में आज हल्का पटवारी के पक्ष में लगभग 70 से 80 किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। किसी कृषक द्वारा हल्का पटवारी को हटाने का आवेदन किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही गांव से दर्जनों किसान पटवारी को हल्के में ही रखने व उनके द्वारा किये कार्य से पूर्ण संतुष्टि जताते हुए आवेदन अनुविभागी अधिकारी के नाम आवेदन सौंपा, लेकिन अनुविभागी अधिकारी के किसी कार्य मे व्यस्त रहने व तहसीलदार के दौरे में होने की वजह से आवेदन आवक जावक साख में सौंपा गया। किसानों ने ये भी कहा कि पटवारी लगातार काम कर रही है और धान पंजीयन के समय रात 9 बजे तक भी हल्के में काम करती रही है। कृषको का कहना है कि हम पटवारी के काम से पूर्ण संतुष्ट है और हमें किसी भी प्रकार से शिकायत नहीं है।

ग्रामीणों ने महिला पटवारी के खिलाफ कृषक की शिकायत को फर्जी बताया

दरअसल मामला यह है कि उप तहसील सरगांव अंतर्गत हल्का नम्बर 28 और 44 में पदस्थ पटवारी लक्ष्मी मानिकपुरी की शिकायत पथरिया एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्री से की गई थी। इस पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया। यह बात ग्रामीण किसानों को पता चलते ही ग्रामीणों ने पटवारी के शिकायत को फर्जी बताते हुए 70 से 80 की संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम बृजेश सिंह को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया। लेकिन ब्लाक मुख्यालय में आयोजित युवा सम्मेलन में होने के कारण किसानों से नही मिल पाए लेकिन किसानों और ककेडी, उमरिया सरपंच ने लिखित में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें महिला पटवारी द्वारा रात तक गांव में बैठकर किसानों का काम करने का हवाला देते हुए पटवारी लक्ष्मी मानिकपुरी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने की गुहार किसानों द्वरा लगाई गई है। ग्राम ककेडी और उमरिया के किसानों ने बताया कि संबंधित पटवारी द्वारा ग्राम में नियमित तिथि में आकर किसानों का कार्य किया जाता है, हम सभी उनके कार्य से संतुष्ट हैं।