Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

image

Nov 15, 2019

भूपेन्द्र सिंह – बाल दिवस के अवसर पर कार्मेल कान्वेंट स्कूल में बच्चों के लिए डांस, फैन्सीड्रेस, ड्राइंग-पेंटिंग का आयोजन किया गया। ड्राइंग और पेंटिंग में बच्चों ने पर्यावरण विषय पर पेंटिंग बनाई। इसके बाद मुख्य न्यायधीश व उनकी टीम द्वारा बच्चों को कानून के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही नेकी के रास्ते पर चलने को कहा है। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के बीच चित्रकला, फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में अभिनय भी किया, और पर्यावरण को बचाने के लिए क्या-क्या कदम उठा सकते हैं,इन विषयों पर प्रकाश डाला है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज रमा शंकर प्रसाद, सीजेएम  दिग्विजय सिंह ,एडिशनल जज चंद्र प्रकाश कश्यप न्यायिक मजिस्ट्रेट डी डी चंद्रा, कार्यक्रम में विशेष अतिथि ऋतु सिंह,पीएनबी पद पर आसीन गजेंद्र तिवारी मौजूद थे।

बच्चों से डिस्ट्रिक्ट जज ने उस पेंटिंग के बारे में चर्चा की

पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों से डिस्ट्रिक्ट जज ने उस पेंटिंग के बारे में चर्चा की और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने घर से ही माता-पिता से शुरू करने की बात कही है। जीवन से जुड़े अनुभव को भी बच्चों के साथ साझा किया और बचपन में की गई कुछ गलतियों को बता कर नसीहत भी दी। जिससे बच्चे अपने बचपना में ऐसी कोई गलती ना करें, जिससे किसी को तकलीफ हो। अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। पत्रकारों से चर्चा कर बच्चों के नाम अपना संदेश भी दिया। इस मौके पर कार्मेल स्कूल प्राचार्य सिस्टर कैरल, सिस्टर तारा, श्रीमती रजनी सिंह, अमरजीत कुमार, सीताराम देवांगन, कलन्दी राउत, नवनीत बेहरा और नीरज पोद्दार भी मौजूद रहे।