Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री को अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन, गुपचुप खिला कर किया प्रदर्शन

image

Jul 9, 2018

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री को अपनी सात सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौपा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ताओं के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जयस्तभ चौक में गुपचुप ठेला लगाकर लोगो को गुपचुप खिलाया और कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी किया इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बकायदा इस गुपचुप ठेले का नाम भाजपा कांग्रेस गुपचुप ठेला दिया है इस अनोखे गुपचुप ठेले में लोगो को गुपचुप खिलाकर दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस की चुप्पी को लेकर जयस्तभ चौक में अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से जनता को इन दोनों पार्टियों को चुप्पी तोड़ने की अपील किया और लोगों को मुफ्त में गुपचुप खिला कर उन्हें इससे अवगत कराया और जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘गुपचुप’ का ठेला लगा कर प्रदर्शन किया।

सात सूत्रीय मांगों से अवगत कराया

इस प्रदर्शन के दौरान शहर जनता जोगी कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों में घुमाया गया जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को गुपचुप खिलाकर दोनो राष्ट्रीय दलों के निकम्मेपन एवं छत्तीसगढ़ हित से जुड़ी सात सूत्रीय मांगों से अवगत कराया बता दें की इन सात सुत्रिय मांगो को लेकर पहले भी जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया है।

ठेले में पार्टी के बैनर पोस्टर लगाये गये

विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा घेराव भी किया गया था इन सात सूत्रीय मांगों में पूर्ण शराब बंदी, किसानों को उनके फसल का उचित दाम, बेरोजगारों को रोजगार, फसल बीमा, कर्जा माफ़ी, जीएसटी, आदि शामिल हैं इसके लिए बकायदा गुपचुप का ठेला, ठेलेवाले सहित किराया लेकर प्रदर्शन किया बकायदा इस ठेले में   पार्टी के बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया।

सात सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन

जोगी कांग्रेस ने इसके लिए नारा भी दे रखा है जिसमे उनके द्वारा कहा जा रहा है खा के दिल्ली का गुपचुप, भाजपा-कांग्रेस बैठे चुप वही जनता जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मेहुल मरू का कहना है की जनता जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी के द्वारा हल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को सात सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है।

अनोखे प्रदर्शन माध्यम से जनता को संदेश

जिसके बाद जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों सहित शहर में लोगो को गुपचुप खिलाकर दोनों पार्टिया कांग्रेस और भाजपा के द्वारा आपस में साथ गाठ कर देश के भोले भले जनता को ठगने की बात कही और कहा की इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से जनता को संदेश देने की बात कही और कहा की देश में सभी लोग सरकार और कांग्रेस से परेशान है और दोनों पार्टी दिल्ली की गुपचुप खाकर चुप बैठे है।