Loading...
अभी-अभी:

सूखा राहत और फसल बीमा के मुआवजे को लेकर तहसील कार्यालय का किया गया घेराव, सौंपकर ज्ञापन

image

Jul 24, 2018

डब्बू ठाकूर : कोटा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव की अगुवाई में पीसीसी के निर्देषानुसार आमसभा और तहसील कार्यालय का घेरा सूखा राहत और फसल बीमा के मुआवजे को लेकर किया गया था यहां टीएस सिंहदेव के साथ ही बिलासपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी तो शामिल हुये पर कोटा विधायक रेणु जोगी ही शामिल नहीं हुयी इसके पीछे रेणु जोगी ने तर्क दिया कि उनको संगठन की ओर से जानकारी नहीं दी गयी थी जिसका समर्थन करते हुये टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार हमसे चूक हुई और उनको सही तरीके से संगठन की ओर से जानकारी नहीं दी जा सकी थी।

कांग्रेस ने उनको बहुत अवसर दिया : टी एस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुये रेणु जोगी के खिलाफ तो कोई बात नहीं बोली अलबत्ता उन्होने रेणु जोगी का पक्ष लेते हुये कहा कि उन्होने कांग्रेस के प्रति निश्ठा जाहिर करते हुये कह दिया है कि कांग्रेस ने उनके और उनके परिवार के लिये बहुत कुछ किया और उन्होने अब तक कांग्रेस नहीं छोड़ी है टी एस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने उनको बहुत अवसर दिया और पांच साल के लिये उन्होने कांग्रेस के लिये जो विधायक के रूप में जवाबदारी ली थी उसको निभाया और पति और बेटे की पार्टी के कार्यक्रम में आज तक उनकी फोटो तक नहीं देखने को मिली।

तहसीलदार को सौंपकर ज्ञापन

टीएस सिंहदेव ने जोगी की पार्टी के चुनावचिन्ह आबंटित होने पर निषाना साधते हुये कहा कि वो हल लेकर जा रहे हम बैलगाड़ी में जा रहे जोगी सबको साथ लेकर नहीं चले इसलिये छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हारी और अब उनकी हालत यह हो गयी है कि वो केवल हमको नुकसान पहुंचाना चाहते है वो इसके लिये रमनसिंह का साथ दे रहे है और रमनसिंह भी जोगी की काफी मदद कर रहे है ये आम मतदाता जान चुका है इसके बाद टीएससिंहदेव कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ सभास्थल से बैलगाड़ी मे सवार होकर तहसील कार्यालय का घेराव करने निकले और तहसील के सामने प्रदर्षन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर वापस हो लिये।