Loading...
अभी-अभी:

पंचायत की मनमानी, CRPF की जमीन में अवैध डामर प्लांट

image

Jul 24, 2018

जितेन्द्र सिन्हा :  राजिम के ग्राम पंचायत पाण्डुका के जनप्रतिनिधियों की मनमानी का मामला उजागर हुआ है, CRPF जवानों के लिए आरक्षित कैम्प की भूमि पर ही सरपंच ने निजी कम्पनी को डामर पलांट लगाने का फरमान जारी कर दिया है। छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पांडुका में नियमों के विरुद्ध डामर प्लांट संचालित होने का खुलासा हुआ है, दरअसल ग्राम पांडुका के थाना परिसर के पीछे CRPF जवानो के कैंप के लिए आरक्षित भूमि को ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियो ने मनमानी करते हुए एक ठेकेदार को तक़रीबन 3 साल के लिए डामर प्लांट संचालित करने उक्त जमीन को देने का फरमान जारी कर दिया है

इसके लिए बाकायदा पंचायत ने ठेकेदार को एनओसी भी दे दिया है विगत एक साल से ठेकेदार के द्वारा CRPF के लिए आरक्षित भूमि पर डामर प्लांट संचालित करते आ रहे है, हैरानी की बात है की इतनी बड़ी लापरवाही का खबर जिले के किसी भी आला अधिकारियों को नही है, व ठेकेदार व पंचायत प्रतिनिधिओ की आपसी संलिप्तता के चलते अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है।

ग्राम पंचायत की विकास की इतिहास रखने वाले पंचायत प्रतिनिधिओ ने पर्यारण प्रदूषण होने को नजर अन्दांज करते हुए बाकायदा अवैध डामर पलांट संचालित करने कुछ नगदी रकम लेकर अनापति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है, उक्त आशय की जानकारी लेने पर ग्राम पंचायत पांडुका के सरपंच उर्मिला ध्रुव ने कहा की डामर प्लांट ठेकेदार मनीष पवार का है। जिससे 3 साल के लिए एनओसी जारी किया गया है। 

बड़ी हैरानी की बात है की जब मामले का खुलासा स्वराज एक्सप्रेस के द्वारा किये जाने पर पंचायत को होश आया कि जिस भूमि को CRPF केलिए आरक्षित किया गया है वह उन्हें एनओसी  नही देना था। अपने आप को बचाने के लिए ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि अब लगातार ठेकेदार को प्लांट हटाने के लिए नोटिस जारी कर रहे है, लेकिन ठेकेदार को अब नोटिस का कोई असर नही पड़ रहा है, वही सरपंच से तलब करने पर उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के बात कर रहे है।