Loading...
अभी-अभी:

छग में नए राजनीतिक समीकरण के संदेश

image

Jul 6, 2018

छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मच गई है खास तौर पर कांग्रेस खेमे में चिंता देखी जा सकती है क्योंकि कांग्रेस बसपा के साथ गठबंधन को लेकर इच्छुक नजर आती रही है हालांकि कांग्रेस ने कभी इस पर खुलकर कुछ कहा नहीं ऐसे में अजीत जोगी ने मायावती से मुलाकात कर गबंधन की राजनीतिक को हवा दे दी है माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन हो सकता है ये और बात है कि दोनों ही दल के नेताओं की फिलहाल इस मुलाकात को सौजन्य ही कहा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में बीते चुनाव से करारी हाल झेल रही कांग्रेस के साथ बसपा कोई गठबंधन नहीं करना चाहती है हालांकि कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन की खबरें लगातार आती रही है कई मौके पर यह बात भी सामने आई है कि समझौता हो जाएगा लेकिन बसपा प्रदेश महासचिव एमपी मधुकर ने खुले तौर पर इंकार कर प्रदेश में गठबंधन की राजनीति पर विराम लगा दिया है बसपा नेता का कहना है कि कांग्रेस से समझौता कहीं कोई विचार नहीं है पार्टी अकेले अपने दम पर 90 सीटों में चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस की ओर इस पर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं मिल पाई है लेकिन बीजेपी ने जरूर इस पर चुटकी ली है बीजेपी अध्यक्ष धरम लाल कौशिक का कहना है कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री है दोनों इन दिनों खाली है वैसे भी बीजेपी को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा यहां गठबंधन की राजनीति नहीं चलती ऐसे में जनता कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन होता तो माया-जोगी की जोड़ी क्या कमाल करती है इसे देखना हर कोई चाहेगा फिलहाल माया-जोगी खुश तो कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही चिंतित जरूर दिख रहे हैं इस मुलाकात से। 
छत्तीसगढ़ बनने के बाद विधानसभा चुनाव की स्थिति 

2003 चुनाव परिणाम - बीजेपी 50 सीट,कांग्रेस सीट 37,बसपा 2 सीट,राकांपा 1 सीट
2008 चुनाव परिणाम-  बीजेपी 50 सीट, कांग्रेस 38 सीट,  बसपा सीट 2
2013 चुनाव परिणाम-  बीजेपी 49 सीट, कांग्रेस 39 सीट, बसपा 1 सीट, निर्दलीय 1 सीट