Loading...
अभी-अभी:

अवैध उत्खनन रोकने के लिए खनिज विभाग की रणनीति, वाहनों पर लगाया चालान

image

Nov 13, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में रेत माफियाओं के लिए अब अवैध उत्खन्न करना आसान नहीं होगा, जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए नयी रणनीति तैयार की है। ज्यादातर अवैध उत्खन्न रात के अंधेरे में होता है इसलिए विभाग ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गश्त के दौरान पुलिस जवान भी टीम के साथ मोजूद रहेंगे, यही नहीं अवैध उत्खनन करते या परिवहन करते वाहनों पर चालान भी कई गुणा बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि, पहले जिस गाड़ी का 8 हजार का चालान होता था अब उस गाड़ी का लगभग 30 हजार रुपये का चालान करने की रणनीति विभाग ने तैयार की है। हालांकि विभाग ने ये सबकुछ उस समय किया जब रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के अधिकारियों को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया, दो दिन पहले ही रेत माफियाओं ने माइनिंग टीम को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। उसके बाद विभाग ने इस नयी रणनीति पर काम करना शुरू किया। इसमें भी कोई दोमत नहीं कि जिले में बड़े पैमाने पर जो अवैध उत्खनन हो रहा है। उसके लिए कहीं ना कहीं खनिज विभाग ही जिम्मेदार रहा है अब विभाग  अपनी नयी रणनीति से स्थिति सुधरने का दावा कर रहा है।