Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः प्रभारी मंत्री मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने ली समीक्षा बैठक, महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रस्ताव बनाने का निर्देश

image

Nov 13, 2019

भूपेन्द्र सिंह - संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण और रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में रायगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक ली। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक लालजीत सिंह राठिया,प्रकाश नायक, चक्रधर सिदार, श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जिला खनिज न्यास निधि से सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यों के प्रस्ताव देने को कहा। साथ ही खनिज न्यास निधि से होने वाले निर्माण कार्य की पूर्ण जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार कार्य होना चाहिए। विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रस्ताव बनायें।

प्रभारी मंत्री ने की तेजस एवं तेजस्विनी एकेडमी की सराहना  

प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे तेजस एवं तेजस्विनी एकेडमी की सराहना की और इसे युवाओं की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जारी रखने के निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं नरवा घुरवा गरुआ बारी, धान खरीदी केंद्र, रेडी टू इट फ़ूड, खाद्य विभाग, सिंचाई व गोठान को लेकर विकास कार्य को लेकर समीक्षा की गई। राइस मिलरों द्वारा रायगढ़ जिले में उठाव के लिए पंजीयन नहीं कराने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में 80 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी की गई थी तथा कस्टम मिलिंग की गई थी। इस साल 85 लाख मेट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। राइस मिलों को किसी प्रकार की समस्या हो तो चर्चा कर प्रशासन से मदद लें। छत्तीसगढ़ की यह सबसे बड़ी इंडस्ट्री है जिससे लोगों को रोजगार मिलता है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और धान के बाद इसके कस्टम मिलिंग करके चावल बनाना हमारा बड़ा काम है। इसमें किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।