Nov 13, 2019
राम कुमार यादव - छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा आज अम्बिकापुर के मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया गया। यह लेब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा ग्रांटेड है व यह स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जा रही है।
स्कीम से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा
इस स्कीम से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल के 60 से अधिक बच्चे रोपटेक टैक्निकल से आधुनिक सामग्री बनाना व अन्य कई प्रकार के ट्रैफिक लाइन के कई सिस्टम को सीख रहे हैं। रोपटेक टैक्निकल से बच्चों को सिखाने के लिए फिलहाल रायपुर के शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं टीएस सिंह देव ने भी इस तरह के आधुनिक सिस्टम की जरूरत को जरूरी बताया।