Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली : जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस प्रशासन में मचा हडकंप

image

Oct 26, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली के देवरी स्थित उप जेल से चार विचाराधीन कैदी के फरार हो जाने का बड़ा मामला सामने आया है। घटना के बाद से जेल प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है तो वहीं इस घटना के बाद से उपजेल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घटना बीती देर रात की है जहां छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के चार विचाराधीन कैदी तरुण उर्फ छोटू,धीरज ईदल उर्फ इन्द्रध्वज,सुरेश पटेल हत्या,लूट एवं नारकोटिक्स जैसे संगीन मामले के विचारधीन कैदी जो कि मुंगेली के उपजेल में बंद थे।

दीवार फांदकर भागने में कामयाब हुए कैदी
बताया जा रहा है भागने वाले कैदियों ने पहले बैरक का ताला तोड़ा और उसके बाद फिर गमछे के सहारे दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गए। जिले के एसपी चैनदास टण्डन ने बताया कि उपजेल प्रबंधन की ओर रात 1 बजकर 30 मिनट पर घटना की सूचना दी गई जिसके बाद वे मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। फिलहाल पुलिस उप जेलप्रबन्धन की सूचना पर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में उपजेल प्रबंधक जे.एल. पुरैना ने बैरक में तैनात दो प्रहरी चेतन और कमल साहू को निलंबित कर दिया है तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने फरार कैदियों के पता बताने वालों के लिए 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।