Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः हत्या के आरोपी को ओडिशा से लाई पुलिस 

image

Mar 27, 2019

भूपेन्द्र सिंह- हत्या के एक मामले में रायगढ़ की कोतवाली पुलिस एवं चक्रधर नगर पुलिस  घटना के 4 दिन बाद आरोपी को उड़ीसा से पकड़ कर लाई है। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी घटना का खुलासा किया। 

मृतक की पत्नी पर आरोपी की थी गलत नज़र

मृतक बलिराम डनसेना ग्राम रनपुर थाना कापू से अपनी पत्नी ललिता के साथ रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित केवड़ाबाड़ी में रहता था। यहां रोजी मजदूरी करता था। काम के दौरान ही उसकी जान पहचान आरोपी गोविंद यादव से हुई जो मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से यहां पर काम करने आया था। इस दौरान आरोपी गोविंद की नियत बलिराम जनसेना की पत्नी पर खराब हो गई। आरोपी पूर्व में भी कई महिलाओं से संबंध रख चुका था, इसलिए आदतन मृतक की पत्नी के ऊपर भी बुरी नियत रखने लगा। पिछले 23 मार्च को दोपहर लगभग 2 बजे मृतक अपनी पत्नी को रंग लगाने के लिए वह खोजने लगा। जब इस बीच मृतक की पत्नी ललिता का आसपास पता नहीं चला तो मृतक बलिराम अपनी पत्नी को खोजते हुए चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चंद्रनगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में पहुंचा। जहां आरोपी के साथ उसकी पत्नी भी थी। मृतक बलिराम ने अपनी पत्नी को जब साथ चलने के लिए कहा तो आरोपी गोविंद आग बबूला हो गया। उसने बलिराम से मारपीट करते हुए तखत के टूटे हुए पाए से मृतक बलिराम के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया।  साथ ही मृतक की पत्नी ललिता के सिर पर भी वार किया जिससे दोनों घायल हो गए।  मृतक की पत्नी ने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही बलिराम डनसेना की मौत हो गई। 

बहन के घर छुपा हुआ था आरोपी

घटना के बाद से ही आरोपी गोविंद यादव पिता प्रशांत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीधाम नरसिंहपुर फरार हो गया था। मृतक की पत्नी ललिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 ओर 307 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी थी। रायगढ़ की कोतवाली थाना एवं चक्रधर नगर थाने की टीम आरोपी के संभावित ठिकानों में लगातार छापेमारी भी कर रही थी।  इस दौरान टीम ओडिशा के बरगढ़ और बुरला के लिए रवाना की गई। आरोपी गुरदा में अपनी बहन के यहां जब छुपते छुपाते पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया।