Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. में 20 से अधिक सांसद जीतेगे और केंद्र में हमारी सरकार बनेगी : गृह मंत्री बाला बच्चन

image

Mar 27, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह में मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन मंगलवार को ग्राम कटघडा स्थित गोपाल दास जी महाराज (मौनी बाबा) के आश्रम में पहुंचकर माँ नर्मदा के तट पर पूजन अर्चन करते हुए श्रीफल को विसर्जित किया। मंत्री जी को मोनी बाबा द्वारा निवास स्थान अंजड़ में विधानसभा चुनाव में जीत व मंत्री पद मिलने को लेकर आर्शीवाद स्वरूप एक श्रीफल माँ नर्मदा में विसर्जित करने के लिये दिया था।

मंत्री ने कन्याओं का ​किया पूजन
मंत्री जी के बड़वाह पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक सहित कांग्रेस नेताओ ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री आश्रम पहुंचे। आश्रम पर मौनी बाबा ने मंत्री को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। मांधाता विधायक नारायण पटेल भी मौजूद थे। बाबा के साथ मंत्री विधायक और कार्यकर्ता ने माँ नर्मदा तट पहुंचकर पूजन-अर्चन करते हुए श्रीफल नर्मदा जी में विसर्जित किया। आश्रम में मंत्री ने कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज करवाया।

सर्वानुमति वाले उम्मीदवार को मिलेगा टिकट
खरगोन लोकसभा सीट से पत्नी के चुनाव लड़ने को लेकर मंत्री ने कहा कि हाईकमान के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। किस लोकसभा सीट से किस दावेदार की उम्मीदवारी पर ज्यादा वोट पड़ेंगे और सीट कांग्रेस जीतेगी। सब पॉइंटो पर मंथन करके सर्वानुमति वाले उम्मीदवार को टिकिट मिलेगा। 

केंद्र में हमारी सरकार बनेगी
मंत्री ने मीडियाकर्मियों की बात का जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की शानदार स्थिति रहेगी, पिछले विधानसभा में जो वचन दिया था, हमारी सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्त्व में उन वचनों पर तेजी से कार्य कर रही है। अभी तक 83 वचनों पर काम पूरा किया है। मुख्यमंत्री और राहुल गांधी जी पर मध्यप्रदेश की जनता का विशवास बना है। मध्यप्रदेश में 20 से अधिक सांसद जीतेगे और केंद्र में हमारी सरकार बनेगी।

इंदौर-इच्छापुर हायवे पर बायपास की मांग पर बोले मंत्री
इंदौर-इच्छापुर हायवे पर बायपास की मांग पर मंत्री ने कहा कि पहले सत्र में यह मामला हमारे पास आया था,मैने खुद इसका जवाब दिया था,आचार संहिता के बात इससे सम्बन्धी जो भी कार्यवाही हो सकती है वह करवाएगे।