Loading...
अभी-अभी:

नान घोटाले में अहम दस्तावेज लगे हांथ, सीएम बघेल के निर्देश पर नए सिरे से जांच शुरू

image

Dec 28, 2018

आशीष तिवारी - बहुचर्चित नान घोटाला मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है मालूम चला है कि इस घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज जांच एजेंसी के हाथ आए हैं बताते हैं कि इन दस्तावेजों को एजेंसी से जुड़े कुछ अधिकारियों ने पूर्व में जांच के दौरान हटा दिया था लेकिन जांच एजेंसी में नए चीफ के आने के बाद इन दस्तावेजों को फिर से जांच के दायरे में लिया गया है सूत्रों की मानें तो इन दस्तावेजों में कई प्रभावशाली लोगों के नाम दर्ज हैं चर्चा है कि पिछले दिनों डीजीपी डी एम अवस्थी ने घोटाले से जुड़े इन दस्तावेजों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की है।

नए सिरे से की जाएगी जांच

सत्ता में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से यह साफ था कि नान घोटाले का जिन्न फिर से बाहर आएगा पिछले दिनों मामले के एक अहम अभियुक्त अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी टुटेजा ने अपने पत्र में लिखा था कि उन्होंने दो साल पहले ही एसीबी के अधिकारियों को घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे लेकिन उन बिंदुओं पर जांच नहीं की गई।

पूर्व अधिकारी के घर हुई बैठक

उन्होंने चुनावी नतीजे आने के ठीक पहले 5 दिसंबर को ईओडब्लू द्वारा अचानक सप्लीमेंट्री चालान पेश किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए आशंका जताई थी कि इसके पीछे जांच एजेंसी पर राजनीतिक दबाव था इधर सूत्रों की माने तो जांच एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी के घर पिछले दिनों बैठक हुई थी इस बैठक में दो-तीन अन्य अधिकारियों की मौजूदगी थी जो पूर्व में घोटाले की जांच में शामिल थे हालांकि इस बैठक में किन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है, इसका ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं है।