Loading...
अभी-अभी:

मुक्तिधाम को प्लांटेशन के जरिए उद्यान का स्वरूप बदलने में सफल हुआ नगर पंचायत

image

Jun 5, 2018

रंग बिरंगे सुन्दर पुष्प लहलहाते हरे भरे पेड़ किसी उद्यान का एहसास कराते हैं पर यह कोई उद्यान नहीं पेंड्रा का मुक्तिधाम है जहां अंतिम संस्कार किया जाता है पर एकबारगी यह किसी उद्यान जैसे नजारे का एहसास कराता है।

नगर पंचायत ने ली थी जिम्मेदारी

पेंड्रा नगर पंचायत ने वन विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत इस मुक्तिधाम में छायादार और फलदार पेड़ों का रोपण कराया था जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत ने अपने कंधों पर ले ली उसके बाद लगातार इन वृक्षों में पानी डालने के साथ-साथ खाद डाली गई और खरपतवार भी साफ कर किया।

लगाये गये है फल दार पेड़

बाद में कुछ सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय लोगों ने भी लगातार सहयोग किया जिसमें पानी देने से लेकर संरक्षण भी शामिल है बाद यहां आम जामुन कटहल अशोक जैसे फलदार और छायादार पेड़ भी लगाए गए मार्ग के दोनों ओर सुगंधित फूलों और अशोक के भी पेड़ लगाए गए अब इन पौधों में फूल आने लग गए हैं नगर पंचायत प्रशासन इसे आगे भी स्थानीय लोगों के सहयोग और पार्षद के साथ मिलकर और भी व्यवस्थित करने की बात कही जा रही है।

नगर पंचायत का यह प्रयास सराहनीय

एक और जहां पौधे लगाते हुए सेल्फी लेने का चलन बढ़ा जिसके बाद लोगों ने कई पौधे लगाए पर कभी उनकी ओर पलट कर भी नहीं देखा  वही सरकारी योजनाओं में भी पौधे तो लगाए गए पर उनका संधारण और संरक्षण नहीं किया गया, जिसकी वजह से पौधे सूख गए और विकसित नहीं हो पाए ऐसे में जन सहयोग से नगर पंचायत का यह प्रयास निश्चय ही सराहनीय है