Loading...
अभी-अभी:

सरपंच ने चौकी के सामने हाईवे पर दिया धरना, टीआई पर लगाये अभद्रता का आरोप

image

Jun 5, 2018

छिन्दवाड़ा जिले की परासिया ब्लाक अंतर्गत आने वाली पंचायत भाजीपानी के सरपंच मनीष सोनू यादव अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा-सारनी हाईवे पर बड़कुही पुलिस चौकी के सामने धरना पर बैठ गया। सरपंच ने चांदामेटा नगर निरीक्षक राजेन्द्र सिंग मर्सकोले के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की मांग किया। लगभग दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान सरपंच ने उचित कार्रवाही नहीं होने पर आत्मदाह करने की धमकी भी दी। वहीं एसडीओ-पी लक्ष्मी सिंग की समझाईश और उचित जांच कार्रवाही करने के आश्वासन पर सरपंच ने आंदोलन स्थगित किया। 

भाजीपानी सरपंच मनीष सोनू यादव अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ सोमवार शाम 5 बजे के दर्मियान बड़कुही चौकी पहुंचकर स्टेट हाईवे पर धरना देने बैठ गए। परिवार सहित सरपंच को सड़क पर धरना पर बैठने की सूचना मिलने पर भाजीपानी से बड़ी संख्या में लोगों ने आकर सरपंच का समर्थन करना शुरू कर दिया। सड़क पर भीड़ एकत्रित होने पर इस सड़क से गुजरने वाले वाहन सड़क से हटकर आवागमन करते रहे। परासिया और चांदामेटा थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचा। 

सरपंच ने आरोप लगाया की सादी वर्दी पर भाजीपानी पहुंचे सिपाहियों के साथ चांदामेटा टीआई राजेन्द्र सिंग मर्सकोले ने कुछ युवकों के साथ मारपीट किया। तत्काल सूचना मिलने पर मैं घटना स्थल पर पहुंचता तो टीआई मर्सकोले ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करने की धमकी दी। जिसके विरोध में एफआईआर करने बड़कुही चौकी पहुंचा, किन्तु उसकी किसी ने सुनाई नहीं की। जिससे सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। इसपर भी कार्रवाही नहीं हुई तो आत्मदाह की धमकी भी दे दी ।
चांदामेटा टीआई राजेन्द्र सिंग मर्सकोले का कहना है कि वे जुआं फड़ पर दबिश देने भाजीपानी  पहुंचे, यहां दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रहे थे तभी सरपंच ने आकर कार्य में व्यवधान डालने का प्रयास करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को छुड़वाने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद दोनों आरोपियों को चांदामेटा थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्रवाही करते हुए पूछताछ की गई। वहीं सरपंच ने चौकी के सामने सड़क पर परिवार सहित धरना शुरू करने की सूचना मिलने पर बड़कुही पहुंचा।