Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः गंगापुर इलाके में शिव का नंदी पी रहा है दूध और पानी

image

Jul 26, 2019

राम कुमार यादव- अक्सर हमने भगवान की मूर्ति द्वारा दूध पीने का किस्सा सुना है। इसे देखने लोग काफी संख्या में आते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे अंधविश्वास बताते हैं और कुछ इसे आस्था की नजर से देखते हैं, इसे चमत्कार कहते हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ के अम्बिकापुर का है। जहां के गंगापुर इलाके में शिव का नंदी दूध और पानी पी रहा है।

छत्तीसगढ के अम्बिकापुर में भगवान भोले नाथ के सामने स्थापित होने वाला नंदी दूध औऱ पानी पी रहा है। जी हां ये हैरान कर देने वाला मामला अम्बिकापुर के गंगापुर इलाके का है।। नंदी के दूध और पानी पीने की बात जंगल में लगी आग की तरह शहर में फैल गई है। कुदरत के इस अनोखे दृश्य को देखने वहां लोगों का तांता लग गया है। करीब 2 दशक पुराने इस मंदिर के पुजारी का कहना कि ऐसा पहली बार हुआ है और ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। 

लोगों का मानना है कि भोलेनाथ साक्षात मंदिर में आ गए

अम्बिकापुर शहर के गंगापुर इलाके के तुलसी चौक के पास स्थित शिव मंदिर संध्या आऱती के वक्त पूजा पाठ करने वाले लोगों को जब अहसास हुआ कि नंदी जल पी रहे हैं, फिर क्या था, आसपास के लोग धीरे-धीरे वहां उमड़ने लगे और नंदी को चम्मच से दूध और पानी पिलाने लगे। लोगों का मानना है कि भोलेनाथ की हम लोगों ने इतनी सेवा की है कि वो साक्षात मंदिर में आ गए हैं। लोगों की माने तो ये उनके लिए चमत्कार है, क्योंकि ईश्वर साक्षात इस स्थान पर पहुंच गए। जिसकी वजह से पत्थर के नंदी पानी और दूध पी रहे हैं। बहरहाल ऐसा कैसे हो रहा है ये तो भूगर्भ शास्त्रियों के शोध का विषय है, पर फिलहाल तो विज्ञान पर आस्था हावी दिख रही है।