Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों ने वृद्ध व्यक्ति पर लगाया मुखबिरी का आरोप, धारदार हथियार से की हत्या

image

May 24, 2018

बीती रात नक्सली लीडर DVC मेंबर राजू सलाम ने धारदार हथियार से एक आदिवासी वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी है। वृद्ध व्यक्ति का नाम दयाराम गावड़े है जो खेती किसानी का कार्य करता था, घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर दूर स्तिथि सांवलीबरस गांव की है। बीती रात 8 बजे राजू सलाम ने सबसे पहले वृद्ध व्यक्ति को घर से बाहर निकाला और गांव वालों को इकट्ठा कर जनअदालत लगाई साथ ही दयाराम के ऊपर मुखबिरी का आरोप लगा कर धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

रात 8 बजे जब पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रह था तभी 100 से अधिक नक्सलियों ने दयाराम के घर का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खोलते ही नक्सलियों ने दयाराम को घसीटा और करीब 500 मीटर दूर ले गए और सारे गांव वालों को बुला कर जन अदालत लगायी, राजू सलाम धारदार चाकू से गला रेत दिया। लोग इस घटना को देख कर इतने डर गए थे कि मौके में बीचबचाव करने के लिए किसी भी ग्रामीणों ने हिम्मत नही दिखाई।

मृतक आदिवासी दयाराम के बेटा सनित गावड़े नक्सलियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा की पहले सबूत दिखाओ की यह मुखबिर है पर नक्सलियों ने एक न सुनी और घटना को अंजाम दे दिया, नक्सलियों ने कहा कि ज्यादा बात करोगे तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा। दयाराम के मौत होने के बाद नक्सलियों ने उसके हाथ खोल दिए और जंगल की ओर भाग गए। बीती रात नक्सलियों ने कांकेर सांसद विक्रम देव उसेंडी के फार्म हाउस में ब्लास किया तो वही कोयलीबेड़ा के सांवली बरस गांव में वृद्ध आदिवासी व्यक्ति की हत्या कर दी। छग के मुखिया रमन सिंह ने कई बार कहा है कि नक्सलियों की उलटी गिनती शुरू हो गई पर इस तरह की घटना बताती है कि नक्सलियों के संगठन दिनों दिनों और मजबूत होता जा रहा है।