Loading...
अभी-अभी:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं चल रही भगवान भरोसे

image

May 24, 2018

ग्वालियर के मोहना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही है कहने को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 डॉक्टरों की तैनाती है लेकिन वर्तमान में एक डॉक्टर के भरोसे ही आसपास के दो दर्जन  गांव के ग्रामीण हैं।

प्रसूताओं को हो रही सब से ज्यादा परेशानी

सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला प्रसूताओं को होती है जिनकी डिलीवरी की ड्यू डेट नजदीक रहती है ऐसे में उन्हें या तो अस्पताल में पदस्थ पुरुष डॉक्टर को अपना हाल दिखाना पड़ता है या फिर 60 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिला अस्पताल में भागना पड़ता है जिससे कई बार रास्ते में ही महिलाओं को डिलीवरी हो जाती है अथवा उनकी जान पर भी बन आती है खास बात यह है कि मोहना के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 विशेषज्ञ चिकित्सक और 3 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति का प्रावधान है।

स्वास्थ्य केंद्र में है सिर्फ एक मेडिकल ऑफिसर उपस्थित

लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक मेडिकल ऑफिसर अमरीश गुप्ता यहां तैनात है स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक दीपिका चौधरी की नियुक्ति है लेकिन वह सिविल सर्जन कार्यालय में अटैच है सिविल सर्जन ने उन्हें डिटैच नहीं किया है जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उन्हें डिटैच  कर चुके हैं इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है इन दिनों गर्मियों का सीजन है जो बीमारियों के लिए सबसे मुफीद रहता है इसलिए इस स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 100 से ज्यादा की ओपीडी है बावजूद इसके एक चिकित्सक के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम चल रहा है।