Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों ने एक डीआरजी जवान को अगवा कर की उसकी हत्या

image

Mar 12, 2020

सुकमाः दोरनापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डीआरजी में पदस्थ एक जवान की हत्या कर उसका शव गांव के पास फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक डीआरजी जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गुरुवार सुबह शव को गांव के बाहर फेंक दिया। ग्रामीणों ने जवान का शव देखा तो परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जवान होली के एक दिन बाद ही घर आया था। घटना दोरनापाल क्षेत्र के आरगट्‌टा गांव की है।

ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा हुआ देखा तो परिजनों को दी सूचना

डीआरजी जवान कड़ती कन्ना दोरनापाल में पदस्थ था। वह होली के अगले दिन बुधवार को अपनी पत्नी के साथ गृहग्राम आरगट्‌टा आया और पंचायत की बैठक में भी शामिल हुआ। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ लोग सादे कपड़ों में उसके घर पहुंचे और अपने साथ अगवा कर ले गए। अगले दिन गुरुवार सुबह गांव के बाहर ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर दोरनापाल थाने से पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ही उसका अपहरण करने के बाद हत्या की है। हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।