Loading...
अभी-अभी:

कबीरधाम में पैठ जमाने में लगे नक्सली, बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में

image

Sep 22, 2019

प्रदीप गुप्ता : कबीरधाम जिले के वनांचल में लगातार नक्सली अपनी पैठ जमाने में लगे है। साथ ही बडी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।हालांकि पुलिस की टीम भी नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। शनिवार को भी पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि तरेगांव थाना अंतर्गत धूमाछापर गांव के जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान रखे हुए है जिसका उपयोग पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए करनेवाले है। 

नक्सली पैठ जमाने में लगे हुए है
सूचना पर पुलिस टीम जंगल में सर्चिग की, जहां तीन बडी प्लास्टिक की डब्बों में 13 कुकर, दो बडे कार्टून डिब्बे में फटाखा, 05 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में सामान जमीन खोदकर रखे हुए थे। धुमाछापर वही क्षेत्र है जहां दो साल पहले पहली बार नक्सली पुलिस मुठभेड हुआ था जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिराये थे। यह पूरा क्षेत्र नक्सलियों के प्लाटून नं 03 का क्षेत्र है जहां नक्सली कमांडर राकेश सोडी अपने 25 से अधिक साथियों के साथ नक्सली पैठ जमाने में लगे हुए है। 

प्लाटून द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी
तरेगांव थाना अंतर्गत धूमाछापर में पुलिस टीम को बडी सफलता हाथ लगी, जहां नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाये हुए विस्फोटक सामाग्री जब्त की है। पुलिस टीम को सूचना मिली कि नक्सलियों के प्लाटून नं 03 द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रियता देखी जा रही है। साथ ही कमांडर राकेश सोडी जिस पर 5 लाख का इनाम है लगातार क्षेत्र में देखा जा रहा है। राकेश अपने 25 साथियों के साथ तरेगांव थाना, सिंघनपुरीथाना व झलमला थाना अंतर्गत लगभग 100 से अधिक गांवों में सक्रिय है, इस प्लाटून द्वारा किसी बडे घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। 

नक्सलियों के लिए अनुकूल है ये जंगल
सूचना के आधार पर पुलिस की तीन टीम ग्राम धूमाछापर के जंगल में सर्चिंग शुरू की, जहां जंगल में जमीन के भीतर तीन बडे बडे प्लास्टिक के डिब्बों में नक्सली साहित्य के अलावा 13 नए कुकर, 5 डोटेनेटर, दो कार्टून के डिब्बे में फटाखा, छड के टूकडे, प्रिंटर, नक्सली वर्दी सहित भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया। धूमाछापर का जंगल पूरी तरह से नक्सलियों के लिए अनुकूल है जहां ग्रामीणों को डरा धमकाकर सहयोग भी लेते है। जितने सामान पुलिस जब्त की है उससे बडी घटना को अंजाम दिया जाता। ऐसे में पुलिस को भारी नुकसान उठना पड सकता था। पुलिस की इस सफलता पर डीजी ने टीम में षामिल जवानों को 25 हजार रूपये इनाम देने की भी घोषणा की है।