Loading...
अभी-अभी:

लापरवाहीः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दी दवाई में निकला लोहे का तार

image

Mar 24, 2018

गरियाबंद। राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीज दी गई दवाई में लोहे का तार निकला है, जिससे पीड़ित और उसके परिजन काफी भयभीत हैं।

दरअसल परमेश्वर साहू हसदा नम्बर 1 निवासी जो कि राजिम में नियमित व्यापारिक प्रतिष्ठान में मेकेनिक का कार्य करता था। दोपहर की तेज धूप में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद पीड़ित राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु गया। जहां बाकायदा जिम्मेदार चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा ओ.पी.डी. में जांच कर छतीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त तीन दिन की दवाई जांच पर्ची के द्वारा प्रदान की गई।

दवाई को आधा तोड़ने पर निकला तार...

पीड़ित को पहले दिन दवाई खाने के बाद चक्कर व शरीर में गर्मी महसूस हुई जिसे देख उसने दर्द की सिप्लोक्सिन सिप्ला कम्पनी की दवाई दूसरे दिन आधा तोड़कर खाने का सोचा, लेकिन दवाई तोड़ते हुए उसने पाया की दवाई में अंदर लोहे का तार लगा है। देखते ही मरीज डर से भयभीत हो गया कि कहीं पहले खाई गई दवाई में भी लोहे का तार तो नहीं रहा होगा।

दवाई की सप्लाई पर पाबन्दी...

मामले का खुलासा होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उक्त दवाई की सप्लाई पर पाबन्दी लगाने के साथ ही, उच्चाधिकारियो को अवगत कराने की बात कही है, वहीं राजिम विधायक के संज्ञान में मामले को लाए जाने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।