Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः नसबंदी कराने पहुंची थी महिला, डॉक्टरों की लापरवाही ने ले ली जान

image

Dec 16, 2019

राम कुमार यादव -  नसबंदी कराने के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मृतिका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। दरअसल सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक अंतर्गत  ग्राम  बेदमी के रहने वाली मृतिका कविता सिंह के पति राम प्रसाद ने बताया कि 14 दिसंबर को उसके गांव सहित आसपास के करीब 27 महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए गांव की मितानिन और उप स्वास्थ्य केंद्र के नर्स के द्वारा जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया था। शिविर के माध्यम से महिलाओं का टीटी ऑपरेशन किया जाना था, जिसमें दूसरे नंबर पर मृतिका कविता सिंह का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करने के कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे अंबिकापुर मेंडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतिका के पति ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, किया मुआवजे की मांग

मृतिका के पति का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है। उसने मुआवजा देने के साथ नौकरी की मांग की है। अगर उसकी मांग पूरी नहीं होगी तो वह विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि राजेश तिवारी ने भी आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। जब तक जिम्मेदार अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। बहरहाल, 4 डॉक्टरों की टीम के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को डायरी भेजी है।