Loading...
अभी-अभी:

कटघोराः अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया नेहा जायसवाल ने..

image

Nov 21, 2019

शशिकांत डिक्सेना - वो कहते हैं ना कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही कुछ छोटी जगह कटघोरा की बच्ची ने आज इंटरनेशनल बेसबॉल के लिए चाइना में हुए अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। इस खिलाड़ी के कटघोरा वापसी पर नगर वासियों ने विशाल रैली निकालकर स्वागत सत्कार किया। चाइना के जॉनसन में हुए अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट में इंडिया टीम द्वारा भी भाग लिया गया। इस टीम में छत्तीसगढ़ के दो महिला खिलाड़ीयों ने भी भाग लिया। जिसमें कटघोरा की नेहा जायसवाल और बिलासपुर की अंजली ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया।

युवा खिलाड़ियों द्वारा उनका भव्य स्वागत

कटघोरा की नेहा जायसवाल जब कटघोरा पहुंची तो यहां के युवा खिलाड़ियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जब हमने नेहा से बात की तो नेहा ने बताया कि वे साइकिलिंग में नेशनल खेल चुकी हैं और स्टेट चैंपियन रह चुकी हैं। इनका कहना है कि हर इंसान के अंदर खेल भावना होनी चाहिए। खेल भावना ही इंसान को अनुशासन व नियम में रहना सिखाती है।  आगे कहती हैं कि लगातार इंटरनेशनल बेसबॉल के लिए वह प्रैक्टिस करती रहेंगी और भारत को मेडल जिताने प्रयासरत रहेंगी।