Loading...
अभी-अभी:

दमोहः अवैध खनन पर भड़की बसपा विधायक, कहा अफसर मिलकर करा रहे है अवैध उत्खनन

image

Nov 21, 2019

प्रशांत चौरसिया - मध्यप्रदेश में चल रहे खनिज सम्पदा के दोहन और काले कारोबार को लेकर कई बार आवाजें उठती रही है और अब एक बार फिर ये मामला सुर्ख़ियों में है। इस बार सूबे के सरकार को समर्थन देने वाली बसपा की दबंग विधायक ने मोर्चा खोला है और खुद छापेमार कार्यवाही करके साफ़ कह रहे है कि अधिकारी मिलीभगत से ये कला कारोबार करा रहे हैं। ये इलाका है दमोह जिले का पथरिया विधानसभा क्षेत्र, प्रकृति ने यहाँ खनिज सम्पदा के भण्डार दिए, लेकिन सालों से इस इलाके में खनिज संपदा का दोहन माफिया कर रहा है। माफिया के हौसले इस कदर की वो यहाँ से सिर्फ़ खनिज निकाल ही नहीं रहे, बल्कि करोड़ों रुपयों की मशीने क्रेशर लगा कर सरेआम बेशकीमती माइंस निकल कर उसे बाजार में बेंचते हैं।

विधायक रामबाई सिंह खुद छापा मारने पहुंची, मौके पर से कई अवैध क्रेशर जब्त

ये सब जब इलाके की दबंग बसपा विधायक को मालूम चला तो खुद विद्यायक ने माफिया से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया और दबंग महिला विधायक रामबाई सिंह खुद छापा मारने पहुंच गई। इस छापेमार कार्यवाही में विधायक रामबाई सिंह को कई अवैध क्रेशर मिले। साथ ही उनके साथ मौजूद इलाके के तहसीलदार और माइनिंग के कुछः कर्मचारियों अधिकारियों को इस बात के प्रमाण भी मिले कि ये काला कारोबार लम्बे समय से खुलेआम चल रहा है और इसमें माइनिंग विभाग के अफसर मिले हुए हैं। खुद बसपा विधायक की माने तो अफसरों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है और इसको लेकर उन्होंने मौके से ही भोपाल में खनिज विभाग केअफसरों और सरकार के जिम्मेदारों को अवगत कराया है। बसपा विधायक की इस छापेमार कार्यवाही के बाद स्थानीय प्रशासन और साथ में मौजूद तहसीलदार ने क्रेशर सील करने की कार्यवाही की है। साथ ही माफियाराज में अब तक हुई करोड़ों की गड़बड़ी और चोरी की जाँच भी शुरू कर दी गई है।