Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण छह माह में ही नवनिर्मित सड़क हुई खस्ताहाल

image

Dec 2, 2019

लोकेश सिन्हा - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जोबा से खरता मार्ग में बना सड़क का छह माह में ही हाल-बेहाल है। निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण कई गांवों को जोड़ने वाली लगभग 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क जर्जर हो रही है। जगह-जगह पर गिट्टी व गड्डे नजर आ रहे हैं। गरियाबंद से देवभोग जाने वाली मुख्य सड़क नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम जोबा से भिरालाट, आमदी, जैतपुरी, अंदोरा, कोसमी, दर्रीपारा, खरता आदि पहुंच मार्ग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 845.29 लाख रुपयों की लागत से लगभग 16 किलोमीटर की इस सड़क का निमार्ण कार्य 01-04-2018 में शुरू किया गया था। इस सड़क को बनाने वाले कंपनी (ठेकेदार) मेर्सस रायपुर कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित यह सड़क महज छह माह में ही अपनी स्थिति खुद बता रही है।

सड़क में चलने वाले आम नागरिक व ग्रामीणों में काफी नाराजगी

गांव-गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की शासन की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में घटिया निर्माण की वजह से यह असफल नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 5 वर्षों तक सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। फिर भी ठेकेदार द्वारा इस जर्जर हो रहे दशक पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण योजना की बात सुनकर काफी खुश थे और जर्जर सड़क से मुक्त होने सपने देख रहे थे। पर इस तरह के घटिया निर्माण के कारण सड़क से गिट्टी और डामर उखड़ने लगा है। निर्माण कार्य अधिकारियों के संरक्षण में किया जाता है। परन्तु इन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुँचाने के कारण इस सड़क के निर्माण कार्य में कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका भुगतना इन राहगीरों को पड़ रहा है। जिससे इस सड़क में चलने वाले आम नागरिक व ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।