Loading...
अभी-अभी:

रात्रि चौपाल लगाने चेचानमेटा पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों की शिकायत पर रोजगार सहायक को किया निलंबित

image

Mar 8, 2019

दिलीप साहू : अपने नए नए प्रयासों से पहचाने जाने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कांवरे बेमेतरा जिले के दुरस्त गांव चेचानमेटा पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाया। चौपाल लगाने के बाद ग्रामीणों को सरकार की योजना नरवा ,गरुवा ,घुरवा ,बाड़ी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

बता दें कि वह ग्रामीणों ने कलेक्टर से गैस एजेंसी की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने घुमका के इण्डेन गैस एजेंसी को नोटिस जारी करने और शिकायत सही पाए जाने पर एफ आई आर करने का आश्वासन दिया। वहीं मनरेगा में लापरवाही बरतने की शिकायत ग्रामीणों को मिली जिसके चलते ग्राम पंचायत चेचानमेटा के रोजगार सहायक मोहित कुमार को फटकार लगाया।

वहीं गांव में विकास कार्यों के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति भी प्रदान की है। जिसमें सरकार की महती योजना नरवा, गरुवा ,घुरवा ,बाड़ी को लेकर कार्य कराए जाएंगे।