Loading...
अभी-अभी:

अब दागदार चेहरा पार्टी में नहीं है : अजीत जोगी

image

Aug 8, 2018

आशीष तिवारी - छत्तीसगढ़ में बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने व्यापारियों के बड़े वोट बैंक को साधने की कवायद शुरू कर दी है कांग्रेस ने व्यापारियों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया तो जाने-अनजाने अपनी ही सरकार पर सवाल भी उठा दिया दरअसल सवाल उठाया गया छत्तीसगढ़ के गठन के बाद बनी जोगी सरकार पर अजीत जोगी कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री थे लिहाजा प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने नाम लिए बगैर जोगी पर जमकर हमला बोला।

पुनिया-भूपेश की टिप्पणी पर अजीत जोगी ने दी सफाई

यह तक कह दिया कि अब दागदार चेहरा पार्टी में नहीं है ऐसे में लोगों को किस बात का डर सता रहा है हालांकि पुनिया-भूपेश की इस टिप्पणी पर अजीत जोगी ने सफाई देने की कोशिश की और कहा कि सर्वाधिक विकास व्यापारियों का किसी सरकार के कार्यकाल में हुआ तो वह उनका ही कार्यकाल था आज ही बहस इस अहम मुद्दे पर करेंगे आखिर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को साधने की कवायद के बीच अजीत जोगी का नाम लिया जाने का सियासी फायदा कांग्रेस को कितना होगा हमारे साथ जुड़ेंगे।

इधर व्यापारियों के बीच पुनिया

भूपेश के दिए गए बयान पर अजीत जोगी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ही प्रदेश में व्यापारियों का विकास हुआ है लोग दुष्प्रचार और अफवाह से सावधान रहें मेरे जमाने मे व्यापारियों ने जितनी प्रगति की है उतनी अब तक नहीं हुई उस समय धान की मिल बंद हो चुकी थी मेरी सरकार की नीति की वजह से 700 धान मिल की जगह 1600 धान मिल यूनिट हो चुकी बिजली के दाम कम हुए थे उनकी नीति की वजह से आज स्टील उद्योग का देश मे नाम है व्यापारियों से दिल से पूछेंगे तो व्यापारी बताएगा कि कितना विकास हुआ है।

सत्ता की चाबी व्यापारी वर्गों से ही होकर जाती है

देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सत्ता की चाबी व्यापारी वर्गों से ही होकर जाती है लिहाजा चुनाव से पहले व्यापारी वर्गों को साधना जरुरी है पिछले कुछ दिनों से यही कार्य केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल कर रहे हैं वे प्रत्येक राज्यों में जाकर व्यापारी वर्गों में केन्द्रीय सत्ता को लेकर बढ़ी नाराजगी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं पिछले महीने गोयल रायपुर पहुंचे थे उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा था कांग्रेस ने भी सत्ता के गलियारे में वापसी के लिए व्यापारियों को मनाना जरुरी समझा है।