Loading...
अभी-अभी:

डौंडी : जिले में भरा पड़ा आयरन माइंसों का भंडार और नौजवानों को नहीं मिल रहा रोजगार

image

Aug 8, 2018

सलीम चौहान : जिले के आदिवासी ब्लॉक में रोजगार का साधन नहीं होने के कारण नौजवानों को पलायन करना पड़ता हैं। जबकि जिले में आयरन का माइंसों का भंडार हैं बावजूद आज भी जिले के बेरोजगार युवा अन्य राज्यों में पलायन करने विवश हैं। जहां रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ोे की तादात में युवक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया की डौंडी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां घने जंगलों के बीच में आयरन ओर का माइंस का भंडार हैं।

बता दें बालोद जिले में सबसे ज्यादा राजस्व आय डौंडी विकासखंड से प्राप्त होती हैं, डौंडी विकासखंड के आसपास जैसे महामाया, कच्चे, दुलकी एवं दल्लीराजहरा के क्षेत्रों में माइंस का कार्य चल रहा हैं। डौंडी विकासखंड में रोजगार का साधन नहीं होने के कारण नौजवानों को पलायन करना पड़ता हैं। माइंसों में छोटे-छोटे कार्य खुलते हैं तो डौंडी विकासखंड के नौजवानों को उम्मीद होती हैं की कुछ दिनों के लिए रोजगार मिल जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं हैं बल्कि आऊट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करवाकर नौजवानों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं। आवेदन देने आये युवकों ने मीडिया को बताया की  अगर बेरोजगार युवकों को गुदुम के आयरन लोडिंग के कार्य को मशीन से न करवाकर मैनुअल पद्धति से कराया जाए तो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा एवं पलायन भी रुकेगा।

डौंडी ब्लाक में बहुत से माइंस है जहां बाहरी लोगो को काम दिया गया है मगर स्थानीय युवकों को काम नहीं मिल रहा। इस बात को लेकर कई बार आवेदन दिया गया मगर अब तक कोई हल नहीं निकला गया है।