Loading...
अभी-अभी:

बेमेतराः प्रशासन ने नहीं ली सुध, बंजर में तब्दील हुई नर्सरी

image

Aug 24, 2019

दिलीप साहू - एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा दिखावे और वाहवाही लुटने के लिए जगह -जगह पौधे रोपे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरे बरसात बीत जाने के बाद भी गर्मी में जिले की तबाह हुई 6 नर्सरियों में अब तक पौधे नहीं रोपे गए हैं। बता दें कि जिले के अधिकारी, कर्मचारी शासन के राशि को दुरुपयोग करने में लगे हैं और पर्यावरण संरक्षण के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं। गर्मी में अग्नि देवता कर प्रकोप और विद्युत विभाग की लापरवाही से जले नर्सरी को फिर से हरा-भरा करने का कोई उपाय नहीं किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पहले भी हो चुकी है आगजनी की घटना

गर्मी में नर्सरियों पर आगजनी के बाद प्रशासन ने नर्सरियों की ओर मुड़ कर नहीं झांका। पूरे बरसात बीत जाने के बाद भी, एक भी पौधे नहीं लगाए गए हैं। अब नर्सरी बंजर में तब्दील हो गयी है जिसकी प्रशासन ने अब तक सुध नहीं ली है। गर्मी 2015 के दौरान गांगपुर में 10 लाख की लागत से 4 एकड़ में फैली नर्सरी आग के आगोश में समाप्त हो गयी थी। जिसके बाद 2018 गर्मी में लोलेसरा बैजी ढोलिया धनगांव अमोरा बेमेतरा भी आग की भेंट चढ़ गई थी। चौकीदार मोटरपंप और पर्याप्त संसाधन के बाद भी नर्सरी बचाये नहीं जा सके।