Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः बिजली बिल चुकाने के लिए दुकानदार बोरी में भर कर ले गया सिक्का, विद्युत विभाग ने लेने से किया इंकार

image

Aug 24, 2019

मनोज यादव - बिजली बिल पटाने के लिए 1, 2 और 5 के सिक्के लेकर गए उपभोक्ता के छुट्टे पैसे लेने से वितरण केंद्र ने इंकार कर दिया। अधिकारियों को भी समस्या और मजबूरी का हवाला दिया गया, मगर उन्होंने कुछ भी मानने से इंकार कर दिए।

कोरबा मुख्य मार्ग में हिंदुस्तान होजरी एंड क्लॉथ के संचालक बंधुमल का निवास जयसवाल गली गांधी चौक में है। उसके घर और दुकान का बिजली बिल 1 लाख 7 हजार का आया है। बिल पटाने में विलंब होने पर विद्युत अमला जब लाइन काटने पहुंचा तो दुकानदार इकट्ठा किये गये सिक्कों को बोरे में भरकर ऑटो से विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचा। हजार-हजार रुपए के सिक्कों को अलग-अलग बोरे में बांट कर पैकेट बनाया गया था। यहां के कर्मी ने सिक्का लेने से साफ इंकार कर दिया। जबकि उसे सिक्के गिनने की अलग से कमीशन दिया जा रहा था।

दुकानदार ने कहा, सिक्के नहीं लेने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

दुकानदार की माने तो उसके पास पैसे नहीं हैं। दूकान में रखे सारे जमा राशि को वो लेकर गया। जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने सिक्के लेने से इंकार कर दिया, तब दुकानदार ने दस हजार के 5 और 10 के सिक्के गिन कर लेने पर 2 सौ रूपये कमीशन देने की बात कही। इस संबंध में अधिकारियों से भी चर्चा किया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई अधिकारी तैयार नहीं हुआ। आखिर वह इन सिक्कों को लेकर जाए तो जाए कहां। यहाँ तक कि बैंक में भी सिक्के लेने से मना किया जा रहा है। दुकानदार ने मांग की है कि सिक्के नहीं लेने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

दुकानदार के यहां छुट्टे पैसों की आवज ज्यादा होती है। हालांकि उसने 15000 का नोट भी रखा था, अधिकारियों से भी गुजारिश की गई लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार उन्हें सिक्कों से भरे बोरों को लेकर घर वापस आना पड़ा। दुकानदार का कहना है कि अगर सिक्का कोई नहीं लेगा तो इसका चलन बन्द कर देना चाहिये।