Feb 20, 2019
सुशील सलाम - छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है इसी कड़ी में युवा मतदाताओं से मुलाकात करने भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी कांकेर पहुंचे ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ओपी चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व देश को मिल रहा है और दूसरी तरफ एक ऐसी बारात तैयार है जिसका कोई दूल्हा नहीं है।
ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल सरकार पर बोला हमला
देश के राजनैतिक अस्थिरता से किसी को मतलब नहीं है वैश्विक परिदृश्य में भारत मजबूत लोकतंत्र बने इसी तथ्य को लेकर हम लोगों तक जा रहे हैं भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भूपेश बघेलसरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
कांग्रेस झूठ का पुलिंदा फेंक कर यह सरकार सत्ता में आई है और हम जनता के सामने हकीकत लाने का प्रयास कर रहे हैं ओपी चौधरी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की निंदा की उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं और पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है इस बीच ओपी चौधरी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।