Feb 20, 2019
अखिल मानिकपुरी : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बघमल्ला में सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन एवं समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विशिष्ट अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डां शिव कुमार डहरिया, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शुभाष खैरवार शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने की। इस दौरान अतिथियों के बघमल्ला पहुंचने पर समाज के पदाधिकारियों ने बाजे गाजे और कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण फीता काट कर किया। वहीं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा की 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सरकार बना है ये हमारी सरकार नही है आप सब की सरकार हैं। आगे बोले कि मैं स्कूल पढ़ने नहीं गया हूं क्योंकि मेरे पिता इतने गरीब थे कि हम लोग तेंदू पत्ता बेचते थे और तेंदू पत्ता बेचकर सरपंच चुनाव लडा था और आज तक मैं चुनाव कभी नही हारा हूं औऱ कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों को पढ़ने के लिए कापी पुस्तक देगा और आदिवासियों को एक कुंटल तेंदू पत्ता में चार हजार रुपये देगा। वही मंत्री कवासी लखमा ने कहा जिस प्रकार छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस का सरकार बनाये हो ठिक उसी तरह दिल्ली में भी बनायेंगे और राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनना है।