Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग शहर विधान सभा सीट से जोगी परिवार को प्रस्ताव पत्र सौपकर की टिकट की पेशकश

image

Jul 28, 2018

चन्द्रकांत देवांगन - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग शहर के पदाधिकारियों ने दुर्ग शहर विधान सभा सीट से जोगी परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की है पदाधिकारियों ने पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी को प्रस्ताव पत्र सौपकर दुर्ग में गुटीय घमासान को ख़त्म करने के लिए यह उपाय किये जाने की पेशकश की है पदाधिकारियों ने यह तक अजित जोगी से कहा है की अगर दुर्ग शहर की टिकट जोगी परिवार के अलावा किसी और को दी जायेगी तो वे चुनाव में काम नहीं करेंगे।

आपको बता दे दुर्ग शहर विधानसभा को लेकर जोगी कांग्रेस में प्रकाश देश लहरा और प्रताप मध्यानी के बीच गुटबाजी चरम पर है विधानसभा के दावेदारों में प्रताप मध्यानी भी शामिल है विगत दिनों प्रदेश महासचिव के पद से प्रकाश देशलहरा ने इस्तीफा भी पार्टी सुप्रीमो अजित जोगी को सौप दिया है जिस पर अजित जोगी ने कोई निर्णय नहीं किया है फिलहाल प्रकाश देशलहरा ने साफ़ कर दिया है की वह किसी भी हाल में दुर्ग शहर विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस एलान के बाद प्रताप मध्यानी के लिए रास्ता साफ हो गया वही अजित जोगी के लिए बड़ा प्रश्न खडा हो गया है प्रकाश देशलहरा वही व्यक्ति है जिन्होंने अजित जोगी के प्रदेश में प्रचार के लिए हैलीकाप्टर किराए पर लाया था अब इस बात से यह साफ़ हो गया है की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की स्थिति जिले में कमजोर पड़ती नजर आ रही है।