Loading...
अभी-अभी:

झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग को लगाया गलत इंजेक्शन, बुजुर्ग की मृत्यू

image

Jul 28, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर के घाटीगांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक बुजुर्ग को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और झोलाछाप डॉक्टर अपने दो साथियों के साथ मरीज को समाधिया कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को जांच के बाद ही डेथ घोषित कर दिया गया था। इसके बाद परिजनों को बुलाने के बहाने तीनों लोग गायब हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीएमएचओ एवं पुलिस अधीक्षक से आरएमपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल सुघर सिंह गुर्जर उम्र 50 साल निवासी घाटीगांव के पैर में खुजली हो गई थी। वह दोपहर 1 बजे इलाज के लिए गांव में ही आरएमपी झोलाछाप डॉक्टर देव कुशवाह के क्लीनिक पर पहुंचे थे। झोलाछाप डॉक्टर ने सुघर सिंह को इंजेक्शन और दवाई दी, इसके बाद मुंह से झाग निकलने लगे तबियत बिगड़ गई। झोलाछाप डॉक्टर देव बिना परिजनों को सूचना दिए अपने दो साथियों के साथ फोर व्हीलर से सुघर सिंह को लेकर समाधिया कॉलोनी स्थित सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों के मुताबिक पल्स बीपी चैक करने पर मामला गड़बड़ लगा तो ईसीजी की गई, जिसमें पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी थी। जब देव नाम के युवक एवं अन्य लोगों को बताया तो वह बोले कि डेडबॉडी वह अकेले नहीं ले जा सकते हैं, इसलिए परिजनों को बुला लेते हैं। इसके बाद तीनों लोग डेडबॉडी छोड़कर गायब हो गए। अस्पताल संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक
वहीं निजी अस्पताल सिग्मा के डॉक्टरो का कहना था कि यहां देव सहित तीन लोग शाम 4 बजे सुघर सिंह को लेकर पहुंचे थे। पल्स बीपी नहीं आया तो हमने शाम 4.15 बजे ईसीजी किया, जिसमें पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी थी। हमने बताया तो तीनों लोग परिजनों को बुलाने की कहकर बाहर गए और फिर लौटकर नहीं आए। हमारे यहां मरीज को कोई दवा नहीं दी गई है हमने ही 100 डायल को सूचना देकर पुलिस बुलाई।

झोलाछाप डॉक्टरों की तलाश शुरू 
वही मृतक के परिजनों ने सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना से शिकायत दर्ज कराते हुए आरएमपी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर शवा को पीएम के लिए भेज दिया जिसकी पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों के मुताबिक
बता दें बंटी गुर्जर, मृतक का परिजन सुघर सिंह गुर्जर उम्र 50 साल निवासी घाटीगांव के पैर में छाजल हो गई थी। वह दोपहर 1 बजे इलाज के लिए गांव में ही आरएमपी झोलाछाप डॉक्टर देव कुशवाह के क्लीनिक पर पहुंचे थे झोलाछाप डॉक्टर ने सुघर सिंह को इंजेक्शन और दवाई दी, इसके बाद मुंह से झाग निकलने लगे तबियत बिगड़ गई। झोलाछाप डॉक्टर देव बिना परिजनों को सूचना दिए अपने दो साथियों के साथ फोर व्हीलर से सुघर सिंह को लेकर समाधिया कॉलोनी स्थित सिग्मा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों के मुताबिक पल्स बीपी चैक करने पर मामला गड़बड़ लगा तो ईसीजी की गई, जिसमें पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी थी।

ड्यूटी डॉक्टर का क्या है कहना
गजेन्द्र सिंह, ड्यूटी डॉक्टर सिग्मा हॉस्पिटल- यहां देव सहित तीन लोग शाम 4 बजे सुघर सिंह को लेकर पहुंचे थे। पल्स बीपी नहीं आया तो हमने शाम 4.15 बजे ईसीजी किया, जिसमें पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी थी। हमने बताया तो तीनों लोग परिजनों को बुलाने की कहकर बाहर गए और फिर लौटकर नहीं आए। हमारे यहां मरीज को कोई दवा नहीं दी गई है। हमने ही 100 डायल को सूचना देकर पुलिस बुलाई।

एएसआई के मुताबिक 
राजेन्द्र सिंह, एएसआई घाटीगांव के मुताबिक जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया जिसकी पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।