Loading...
अभी-अभी:

महात्मा गांधी की 150वी जयंती पूर्ण होने पर FSSAI ने विभिन्न प्रदेशों में निकाली जागरूकता रैली

image

Dec 6, 2018

चंद्रकांत देवांगन - दिल्ली के भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की महात्मा गांधी के 150 वी जयन्ती पूर्ण होने पर FSSAI ने रांची से नई दिल्ली तक विभिन्न प्रदेशों में जाकर रैली और अन्य कार्यक्रम के माध्यम से खाद्य प्रदार्थो के उपयोग से होने वाली बीमारियों के संबंध में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें ESSAIदिल्ली से 15 सदस्यों की टीम गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है।

भिलाई में निकाली साइकिल रैली 

भारतीय खाद्य एंव मानक प्राधिकरण की टीम आज दुर्ग के भिलाई पहुंची जहां पहले सेक्टर 7 स्थित कल्याण कॉलेज से साइकिल रैली निकालकर शहर के विभिन्न इलाके में पहुंचकर लोगो को खाद्य प्रदार्थो से होने बीमारियों और  खाद्य प्रदार्थो में मिलावटी से बचने के उपाय बता रहे है इस टीम के द्वारा रैली और अन्य माध्यमो से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है आज टीम बीएसपी स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची जहां मार्केट में मिलने वाले खाद्य प्रदार्थो का कम उपयोग करने की नसीहत दिए।

बच्चों को इन विषयों पर दी गई नसीहत

बच्चों को घर मे बनाने वाली सब्जियों कम नमक, कम तेल सहित कम चीनी (शक्कर) का उपयोग करने को कहा गया क्योंकि इस तीनो वस्तुओं से ही ज्यादातर ही मनुष्य के शरीर में कम समय मे बीमारी फैलती है वहीं साथ मे बाहर मिलने वाले रंग वाले चीजो से दूरी बनाए रख चाहिए उससे भी बीमारी फैलती है इस आयोजन के अंत मे स्कूली बच्चों को बाजार में मिलने वाले मिलावटी सामानों की जांच करके सही सामानों का उपयोग करने की बात कहीं वही इस यात्रा से काफी लोगो जागरूक हो रहे है और नकली सामानों का उपयोग करने से बच रहे है।

4 राज्यों का सफर

भारत को स्वस्थ बनाने की यह यात्रा अब तक 4 राज्यो का सफर कर चुकी है इसके बाद यह यात्रा मध्यप्रदेश होते हुए यूपी और उसके बाद दिल्ली तक जायेगी कुल 18 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में लाखों लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है अब स्वच्छ भारत के बाद स्वस्थ भारत की यह यात्रा लोगो मे अपने दैनिक जीवन के खानपान में सावधानी बरत कर जीवन को स्वास्थ्यपूर्ण बनाने की दिशा में एक अच्छी पहल मानी जा सकती है।