Loading...
अभी-अभी:

चक्रधर समारोह की चौथी शाम, कलाकारों ने की कार्यक्रम की शुरुआत

image

Sep 18, 2018

भूपेन्द्र सिंह - कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नलिनी एवं कमलिनी ने अपनी उपस्थिति देकर की, दूसरा कार्यक्रम मंदाकिनी स्वाइन के गायन से हुई एवं तीसरा कार्यक्रम पीयूष चौहान व प्रीति चौहान ने कथक की प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में देर रात वारसी ब्रदर्स ने अपनी कव्वाली से रायगढ़ के कला प्रेमियों का दिल जीता। वे देर रात तक नजीर वारसी और नसीर वारसी ने कव्वाली के माध्यम से रायगढ़ वासियों का मनोरंजन किया ।

लोगों की फरमाइश पर वारसी ब्रदर्स ने कई नगमे प्रस्तुत किए ज्ञात हो कि वारसी ब्रदर्स देश ही नहीं पूरी दुनिया में कव्वाली के माध्यम से अपना नाम कमाया है। चक्रधर समारोह में आए नसीर वारसी बंधुओं ने बताया कि वह अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी कव्वाली को जिंदा रखने वाले 25 वीं पीढ़ी हैं, उन्होंने बताया कि लगभग 900साल से इनके पूर्वज कव्वाली के माध्यम से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। कव्वाली में इनके पूर्वजों को पद्मश्री तक प्राप्त हुआ है। समारोह में दिन के समय कुश्ती और कबड्डी का भी आयोजन रखा जाता है जिसका शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा किया गया ।

कुश्ती के खिलाड़ियों को SP दीपक झा ने कहा “हार और जीत तो लगी रहती है, सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देकर कुश्ती में अपने दमखम का प्रदर्शन करें”। इस कुश्ती में राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि देश के कई राज्यों से आए खिलाड़ी यहां अपना जौहर आगामी 2 दिनों में दिखाएंगे। वहीं पुरुष वर्ग में 82 से 92 किलोग्राम वजन केसरी प्रथम विजेता को 50000 महिला कुश्ती वर्ग में 68 से 75 किलोग्राम तक के प्रथम विजेता को 40000 का इनाम दिया जाएगा।