Loading...
अभी-अभी:

सरदार सरोवर बांध के एक वर्ष पूर्ण होने पर, नर्मदा बचाओ आंदोलन शुरू

image

Sep 18, 2018

सचिन राठोर - बड़वानी अंजड़ आज ही के दिन सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस उद्घाटन को गलत बताते हुए नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर और आंदोलन के लगभग 60  से 70 कार्यकर्ताओ ने अंजड़ के छोटा बडदा में नर्मदा किनारे 5 घंटे तक जल सत्याग्रह करने का संकल्प लिया। मेधा पाटकर के अनुसार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात के लोग जल सत्याग्रह में शामिल हुए हैं नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं रैली निकालकर नर्मदा किनारे पहुंचे और यह जल सत्याग्रह शुरू किया।

मेधा पाटकर के अनुसार आज भी 35000 लोग ऐसे हैं जिनका पुनर्वास नहीं हो पाया है और कई गांव में लोग हैं और इन गांवों के सरकारी स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट होने से बच्चों की पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरदार सरोवर बांध के उद्घाटन के समय यह बयान दिया कि अब गुजरात को 5 वर्षों तक पानी की कमी नहीं होने वाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो क्यों गुजरात में इस वर्ष किसानों को सिंचाई का पानी नहीं दिया गया उन्होंने विस्थापन आदि को लेकर सरकारी दावों को झूठा करार दिया साथ ही अलग-अलग तरह से आंदोलन को चरणबद्ध रूप से चलाने की बात भी उन्होंने कहीं।